????घर जमाई | दिल को छू लेने वाली कहानी | मुंशी प्रेमचंद की लिखी कहानी | कहानी | Moral Hindi Story

6 Vizionari

Published
हरिधन जब 16 साल का था, तब उसका विवाह हो चुका था, और अचानक ही उसकी मां का देहांत हो गया। मां के मरते ही उसे मालूम हुआ, कि वह कितना असहाय है। बहनों के विवाह हो चुके थे, कोई और दूसरा भाई था नहीं। बेचारा घर में जाने से ही डरने लगा, मां के लिए रोता रहता। जिस कोठरी में मां ने देह त्याग किया था, उधर आंख तक ना उठाकर देखता। घर में एक बुआ थी, वह हरिधन को बहुत ही प्यार करती थी। बार-बार पूछती, बेटा, कुछ खाओगे? अब उसे घर में पहले से ज्यादा प्यार मिलता। पीने को ज्यादा दूध मिलता, खर्च करने के लिए पैसे भी मिलते थे, परंतु, इन सब से वह घाव पूरा ना होता, जो उसकी मां की मृत्यु से लगा था। यह प्यार दुलार बार-बार मां की याद दिलाता, मां की घुड़कियों में जो मजा था, वह इस दुलार में कहां? साल भर वह इसी दशा में रहा। फिर उसकी दुनिया बदल गई, उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। एक नई स्त्री, जिसे सब माता कहते थे, वह देखते ही देखते, काली घटा की तरह उसके घर में आई, और उसके भूमंडल पर छा गई। सारी हरियाली, सारे प्रकाश पर, अंधकार का पर्दा पड़ गया। हरिधन ने इस मां से, एक बार भी बात ना की। कभी उसके पास तक नहीं गया। एक दिन घर से निकला, और अपने ससुराल पहुंच गया। बाप ने बार-बार बुलाया, पर बाप के जीते जी, वह उस घर में ना गया। जिस दिन पिता के देहांत की सूचना मिली, तो हरिधन को एक प्रकार का ईर्ष्यामय हर्ष हुआ। उसकी आंखों में आंसू की एक बूंद तक ना आई, अपने ससुराल पहुंचकर, हरिधन को मानो एक नया संसार मिल गया हो। उसकी सास ने मानो, किसी वरदान की तरह, उसके सूखे जीवन में हरियाली कर दी। एक बार फिर से, उसे सास के रूप में, अपनी मां का प्यार मिला। उसके सालों की चुहल में, सास के स्नेह में, और सालियों के मजाक में....

@PoonamKiAwaaz


.
.
#PoonamKiAwaaz
#GeetaRamayan
#HindiKahani
#DharmikKahani
Categoria
Genti Dama
Fii primul care comenteaza acest videoclip.